Menu
blogid : 10952 postid : 143

इधर-उधर की बातें

http://information2media.blogspot.in/2012/04/blog-
http://information2media.blogspot.in/2012/04/blog-
  • 168 Posts
  • 108 Comments

हरेश कुमार

मिलवटखोरों का दीपावली पर बल्ले-बल्ले। अरे नेताओं को भी तो हिस्सा देना है ना

अजहरुद्दीन को छूट नहीं मिलेगी तो किसे मिलेगी। एक तो कांग्रेसी सांसद और दूसरे सबूत मिले तब ना। कौन देगा सबूत इनके खिलाफ

दिल्ली के हरिनगर स्थित सीबी -116 ए नंबर जनता प्लैट के मालिक परमजीत सिंह औऱ उनकी पत्नी सुखवीर कौर के होश उस समय फाख्ता हो गए जब उनका पानी का बिल 2 करोड़ 39 हजार 60 रुपए आया। इसी तरह से बिजली बिल में भी हेराफेरी की जाती रही है। राम बचाए ऐसी सरकार से

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री – उमर अबदुल्ला प्रांत में लागू सशस्त्र सेना विशेष शक्ति अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने के लिए बार-बार कहते हैं लेकिन दूसरी तरफ सरपंचों को मिल रही धमकियों पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता से गायब है। दोगली राजनीति का प्रेरक नमूना

सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं। मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए।

राहुल गांधी – सबसे बड़ी समस्या हमारा तंत्र है। जनता आपसे जानना चहाती है कि इस इस तंत्र को बनाया किसने।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह – ईमानदार अधिकारी फैसले लेते समय ना डरें। लेकिन भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता के खिलाफ माहौल बनाना तो आपके ही हाथ में है हुजूर।

पहली ख़बर -सरकार का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जा रही सरकारी सहायरा राशि भारी पड़ रही है।
दूसरी ख़बर – रिलायंस को ही इसने एलपीजी से कई गुणा ज्यादा सरकारी मदद दी जिस पर श्वेत पत्र लाने से सरकार मुंह फेर रही है। किस मुंह से कहेंगे

गडकरी भारतीय जनता पार्टी और संघ के लिए वो मुसीबत बनकर उभरे हैं जिसे ना निगलते बनता है ना उगलते। दोनों ही परिस्थितियों में वार संघ पर ही होना है। संघ को एक बार फिर से अपने निर्णयों पर विचार करने की जरूरत है। फिर, वो किस मुंह से भ्रष्टाचर को उखाड़ फेंकने की बात करती है।

पहली ख़बर – रॉबर्ट बाड्रा देश के नए जमींदार। दूसरी ख़बर – लो अन्य राज्यों में सत्ताधारी पार्टियों के परिवार वाले भी तो लूट रहे हैं तो हम काहे पीछे रहें। औऱ ये सिलसिला ना जाने कितने सालों से चला आ रहा है। फिर, मेरी लूट पर ही चिल्ल-पौं क्यों?

राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर सहित अन्य जिलों में रॉबर्ट बाड्रा ने अपनी कंपनी नॉर्थ इंडिया आईटी पार्क लिमिटेड के नाम से 10 हजार एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित किया। इस कंपनी के मालिक एवं निदेशक स्वयं रॉबर्ट बाड्रा और उनकी माता मौरीयन बाड्रा है। लूट लो जितना हो सके। अपनी ही सरकारी है राज्य एवं केंद्र में, फिर डर किससे और काहे की।

कितना बदनसीब था जफर कि दो गज जमीन भी ना मिल सकी मादरे वतन में।

2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच के लिए नियुक्त संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता पीसी चाको जांच से पहले ही प्रधानमंत्री को क्लीन चीट देने की जगत में लगे हैं। वे पीएम को गवाह के तौर पर बुलाने पर उग्र हो जाते हैं। ऐसे थोड़े ही ना अध्यक्ष बनाया है कांग्रेस ने

ओबामा के राष्ट्रपति बनने पर समाचार माध्यमों में खुशी की लहर दौड़ी और उद्योग जगत मायूस

पहली खबर – एक-दूसरे के लिए बने हैं भारत औऱ कनाडा। दूसरी खबर – तभी तो बब्बर खालसा के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मिलती है वहां

पाकिस्तान में धमाका नहीं तो क्या फुलझड़िया चलेंगी। दूसरे देशों में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ ऐसा ही होता है।

आरक्षण से योग्य लोगों का नुकसान होता है औऱ अंतत: देश को ही हानि होती है इससे नेताओं का वोटबैंक मजबूत होता है।

देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं क्योंकि उनके पास खाना नहीं होता है और दूसरी तरफ पैसलों वाले के कुत्ते पाइव स्टार होटलों में खाते हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply