Menu
blogid : 10952 postid : 17

और एक दिन रोते-रोते उसने सारी सच्चाई बयां कर दी

http://information2media.blogspot.in/2012/04/blog-
http://information2media.blogspot.in/2012/04/blog-
  • 168 Posts
  • 108 Comments

हरेश कुमार

उसके भरोसे को बचपन में ही अपने लोगों ने इस कदर तोड़ा
कि वह फिर किसी पर विश्वास कर ना सकी।
पर, जब एक दिन सहते-सहते दर्द असह्य हो गया
तो आंसूओं के सैलाब में उसने सब कुछ अपने आप कह दिया।
अचानक उसके मुंह से निकली व्यथा को सुन कर यही निकला आखिर भरोसा करें तो किस पर आज के जमाने में।
जब अपने ही कलंकित करते हैं।
नादानी का फायदा उठाते हैं।
तो क्या?
समाज इसे ही कहते हैं और ये दुनिया ऐसे ही चलती है और चलती रहेगी।
कुछ तो बोलो?
आप सब खामोश क्यों हो?
अपने मुंह को खोलो और व्यक्त कर दो उन भावनाओं को जो अभी तक आपने अपने अंतर्मन में दबाए रखा है।
आखिर कब तक?
कहीं ऐसा ना हो कि एक दिन ये आंसू शोलों का रूप धारण कर ले और आपकी महकती-खिलती बगियां समय से पहले ही उजड़ जाये।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply